Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दरभंगा फैमिली कोर्ट भेजे गए भागलपुर के एडीजे प्रमोद

ByKumar Aditya

जुलाई 16, 2024
Court Law

बिहार : राज्य सरकार ने 10 न्यायाधीशों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। किशनगंज के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय अग्रवाल का स्थानांतरण करते हुए समस्तीपुर के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर तैनात किया गया है। सामान्य प्रशाशन विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

विधि विभाग की अपर सचिव-सह-अपर विधि परामर्शी उर्मिलजीत कौर को किशनगंज के परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है। भागलपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंकज को दरभंगा के परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है। ये सभी तबादले पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक की अनुशंसा पर किए गए हैं। बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 के अन्तर्गत छह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को विशेष उत्पाद न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। इसमें नीरज किशोर सिंह को गया, देव राज को बक्सर, राजेश कुमार द्विवेदी को सीवान, अंबिका प्रसाद चौधरी को शिवहर, संतोष कुमार को सासाराम और अभिषेक कुमार मिश्र को सुपौल के विशेष उत्पाद न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है।