Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दर्दनाक हादसे में पूर्व मुखिया की मौत, ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसला और चली गई जान

ByLuv Kush

जुलाई 13, 2024
Trains

जहानाबाद में दर्दनाक हादसे में एक पूर्व मुखिया की मौत हो गई। पूर्व मुखिया ट्रेन पकड़ने के लिए जहानाबाद स्टेशन पर पहुंचे थे और ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया और उनकी जान चली गई। इश घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मृतक की पहचान मादील पंचायत के पूर्व मुखिया देवनंदन यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया देव नंदन यादव सुबह-सुबह किसी काम से जहानाबाद कोर्ट स्टेशन से ट्रेन पड़कर पटना जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है। जैसे ही सूचना परिजनों को मिली सभी भागे-भागे कोर्ट स्टेशन पहुंचे जहां क्षत-विक्षत शव को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जहानाबाद रेल थाना को सूचना दिया मौके पर जीआरपी की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।