Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दवा दुकानदार के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली… जांच में जुटी पुलिस… पिता ने कहा सड़क पर गिरा था मेरा बेटा… व्यावसायिक खेमे में भय का माहौल

ByKumar Aditya

अगस्त 8, 2024
20240808 082627 jpg

भागलपुर में दवा दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के सिर और सीने में गोली मारी गई है मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया (26) के रूप में हुई है बलराम केडिया ने बताया कि रात में वो घर लौट रहे थे, तो देखा कि रास्ते में एक युवक गिरा पड़ा है साथ चल रहे स्टाफ को उन्होंने कहा कि देखो किस के घर का बच्चा है गली में अंधेरा था, उन्होंने मोबाईल टॉर्च की रोशनी से देखा तो सदमे में आ गए, वो उनका ही बेटा था पिता ने बताया कि रौनक उनके साथ बिजनेस संभालता था।

दुकान से वो घर के लिए पहले निकला था तीन घंटे बाद पिता दुकान बंद कर अपने दोस्त की दुकान पर चले गए वहां से लौटने के दौरान घर के पास ही लाश मिली बतादे की घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई है रौनक को 3 गोलियां लगी हैं। मौके से पुलिस ने 6 खोखे बरामद किए हैं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है तातारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर FSL की टीम जांच में जुटी है हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है आशंका जताई जा रही है कि पैसों की डिमांड के लिए हत्या की गई है।

सिर के आधे हिस्से का उड़ा चीथड़ा

रौनक रोज की तरह दवा की दुकान से घर लौटने से पहले शनिदेव मंदीर जाता था प्रणाम करने शनिदेव की मंदिर वाली गली में जैसे ही वो पहुंचा वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने पॉइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं जिससे उसके सिर के आधे हिस्से का चीथड़ा उड़ गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई जांच के लिए बनी एसआईटी – एसएसपी लराम केडिया भागलपुर के जाने माने दवा कारोबारी हैं उनके बेटे की हत्या के बाद इलाके में दहशत है वहीं जांच करने डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी घटना स्थल पहुंचे मौके पर एसएसपी आनंद कुमार भी पहुंचे एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है सीनियर ऑफिसर ने घटनास्थल की जांच भी की है जल्द ही मामले का खुलासा होगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।