दवा व्यवसायी रौनक की हत्या के विरोध में आज भागलपुर बंद

FB IMG 1723164890399

भागलपुर में बदमाशों द्वारा युवा दवा व्यवसायी रौनक केडिया की हत्या के विरोध में शु्क्रवार को बाजार बंद रहेगा। इसमें ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत कई व्यापारिक व सामाजिक संगठनों का समर्थन रहेगा।

बुधवार की रात रौनक की हत्या की के बाद गुरुवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चैंबर कार्यालय में उपाध्यक्ष अजीत जैन की अध्यक्षता में बैठक की गयी। चैंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को शहर की विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए। रमन शाह व रामगोपाल पोद्दार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवसासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को तत्परता से लगना होगा। पीआरओ दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद रहेगा। स्वर्णकार संघ से जुड़े विशाल आनंद ने कहा कि युवा दवा व्यवसायी की हत्या काफी दुखद है।

मौके पर टेक्सटाइल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स, होजयरी एसोसिएशन, ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, भागलपुर मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन, भारतीय विश्वकर्मा संघ, खाद्यान्न व्यवसायी संघ, भागलपुर कंम्यूटर एसोसिएशन, भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन, श्री मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने बाजार बंद का समर्थन किया। वहीं भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने एसएसपी को पत्र लिखकर बाजार बंद का विरोध किया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.