भागलपुर के दवाई पट्टी में दवा व्यापारी की हत्या के बाद व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है। इस हत्या के बाद सभी व्यापारियों का एक ही कहना है कि व्यापारी डर के साए में रहकर अपना व्यापार करने को मजबूर है।इसको लेकर ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पीआरओ दीपक शर्मा ने कहा कि जिस तरह दवा व्यापारी बलवान केडिया का पुत्र रौनक केडिया का घर से 50 मीटर की दूरी पर हत्या हो जाता है।
यह कहीं ना कहीं भागलपुर के पुलिस पर एक धब्बा लगने के जैसा है उन्होंने यह भी कह दिया कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस हत्याकांड का आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती। तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी इतना ही नहीं उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत जो शहर के चौक चौराहा पर कैमरा लगा हुआ है उस पर भी सवाल खड़ा कर दिया है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कैमरा लगा हुआ है वह सिर्फ वसूली के लिए ही लगा हुआ है।