Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दवा व्यवसायी हत्याकांड : डीएसपी एसडीओ ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ कि बैठक, सात संदिग्ध से पूछताछ कर रही पुलिस

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
Screenshot 20240810 172027 WhatsApp jpg

दवा व्यवसायी के बेटे की हत्या के बाद दहशत, व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश, डीएसपी एसडीओ ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ कि बैठक, सात संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चर्चित दवा व्यव्सायी के बेटे के हत्या मामले के बाद व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है इसको लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ डीएसपी एसडीओ की बैठक हुई। बैठक में रौनक को मौन श्रद्धांजलि दी गयी। घटना को लेकर व्यवसायियों ने अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही जिस गली में हत्या हुई है वहां से पुलिस को कई बार शिकायत मिली कि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है लेकिन पुलिस बड़ी घटना के इंतज़ार में रही। इधर पुलिस ने दबाव के बाद पुलिस सात संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के 60 घण्टे बाद भी अपराधी पुलिस की चंगुल से फरार है। घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है।