Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दवा व्यवसायी हत्याकांड : मृतक रौनक के परिवार से मिले इंडिया गठबंधन के नेता

ByKumar Aditya

अगस्त 12, 2024
IMG 20240812 WA0066 jpg

भागलपुर : दवा व्यवसाय बलवान केडिया का पुत्र रौनक केडिया का बीते बुधवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस हत्या के बाद व्यावसायिक संगठनों के साथ राजनीतिक संगठनों में भी गुस्सा देखा जा रहा है। इसको लेकर इंडिया गठबंधन के नेता ने मृतक रौनक केडिया के पिता बलवान केडिया से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनके पुत्र की हत्या पर शोक संवेदना जाहिर किया।

वहीं इस मुलाकात के बाद रौनक के पिता बलवान केडिया ने कहा कि हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस पर एक सवाल भी खड़ा हो रहा है। हालांकि जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से हमारे घर पर दो सुरक्षा गार्ड दिया गया है। लेकिन हम लोग व्यापारी हैं घर में तो रहेंगे नहीं हम मांग करते हैं कि हमारे दुकान पर भी जब तक दुकान खुली रहे तब तक हमें सुरक्षा प्रदान किया जाए इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखे हैं ।

इसको लेकर राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि इस घटना की घोड़ निंदा करते हैं और यदि तीन दिन के अंदर हत्यारा को पुलिस नहीं पकड़ती है तो हम लोग भागलपुर में आमरण अनशन करेंगे बलवान केडिया से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि इस सरकार में हत्या तो आम बात हो गई है लेकिन भागलपुर के एक युवा व्यापारी का हत्या हो जाना यह पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान है हम अपने पार्टी के तरफ से मांग करते हैं कि जो भी हत्यारा हो उसे पुलिस गिरफ्तार जेल भेजें।