जगदीशपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित पूर्व राजस्व कर्मचारी जयप्रकाश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसपर दस्तावेज में हेराफेरी कर अवैध तरीके से लगान रसीद काटने का आरोप था। जिसमें वर्ष 2019 में जगदीशपुर के तत्कालीन सीओ सोनू कुमार भगत के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। राजस्व कर्मचारी को उसके घर बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया। उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जेल भेज दिया गया।
क्या है मामला
वर्ष 2019 में तत्कालीन अपर समहर्ता जगदीशपुर के हल्का संख्या-तीन और चार का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी जांच के दौरान हल्का संख्या चार में किये गये दाखिल खारिज मामले में भारी अनियमितता मिली थी। इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठन कर जांच प्रतिवेदन सौपने का निर्देश दिया गया था। तीन सदस्यीय टीम ने जांच ने11 मामले में अनियमितता की रिपोर्ट तीन सदस्यीय टीम ने अपर समहर्ता को सौंप दी। इसके बाद कार्रवाई की गयी थी।