दहशत फैलाने के नियत से अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम
भागलपुर,बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर में ब्राउन शुगर पीने के दौरान देर रात हुए झगड़े में आज सुबह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया ।घटना के बाबत बताया जा रहा है कि कल देर रात आकाश रंजन झा और मुकेश झा में झगड़ा हो गया इसके बाद आकाश रंजन झा ने मुकेश झा का मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया इसके बाद बदले की भावना लेने के लिए आज मुकेश झा ने दो और लोगों को बुलाकर मानिकपुर शिव मंदिर के पास दहसत फैलाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया ।मौके पर बबरगंज पुलिस पहुंची और जांच करने के दौरान ही मुकेश झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।