RailwaysNational

दार्जलिंग रेल हादसा : रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : कॉल कर ले सकते हैं पल-पल का अपडेट ; अबतक 8 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, जिस पर कॉल करके हादसे से जुड़ी पल-पल का अपडेट लिया जा सकता है।

दरअसल, दार्जलिंग में सोमवार की सुबह रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। इस रेल हादसे में अबतक आठ लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई है जबकि 30 से 35 लोग घायल बताए जाते हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं और क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे अधिक सफर करने वाले यात्री बिहार, बंगाल और असम के हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

सियालदह हेल्प डेस्क नंबर- 033-23508794 और 033-23833326, गुवाहाटी हेल्प डेस्क- 03612731621, 03612731622, 03612731623, लुमडिंग हेल्प डेस्क- 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858, न्यू बोंगाईगांव- 9435021417, 9287998179.

किशनगंज हेल्प डेस्क नंबर- 7542028020 और 06456-226795, अलुआबारी रोड- 8170034235, डालकोला- 8170034228, बारसोई- 7541806358, SAMMI हेल्प डेस्क- 03513-265690, 03513- 265692. इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आप हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी ली जा सकती है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास