EntertainmentBollywoodNational

दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, हाथ जोड़कर किया सम्मान

बता दें कि वैजयंतीमाला 90 साल की हैं।उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला से मुलाकात की है. सोमवार को एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में दिग्गज एक्ट्रेस पीएम मोदी को सम्मान से हाथ जोड़कर प्रणाम करते नजर आ रही हैं. वहीं बदले में पीएम भी उनका आभार जता रहे हैं. पहली तस्वीर में, पीएम मोदी को हाथ जोड़कर वैजयंतीमाला का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने पीएम को व्हाइट कलर का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया था. मुलाकात के लिए उन्होंने क्रीम और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी. एक अन्य फोटो में चर्चा के दौरान वे एक कमरे में एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

पद्म विभूषण से सम्मानित हुईं वैजयंतीमाला
तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “चेन्नई में वैजयंतीमाला जी से मिलकर खुशी हुई. उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है.”  बता दें कि, गणतंत्र दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई थी. वैजयंती माला को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

IMG 0468

फैंस ने लुटाया प्यार
शेयर की गई तस्वीरों पर फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन साझा किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “कितना आनंददायक अनुभव! वैजयंतीमाला जी को पद्म विभूषण प्राप्त करने पर बधाई, जो भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एक योग्य मान्यता है.” एक और फैन ने कमेंट किया, “ये क्लासिक्स लीजेंड श्रीमती वैजयंतीमाला जी के सच्चे कलाकार हैं. वो एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और अभूतपूर्व अभिनेत्री।”

बता दें कि वैजयंतीमाला 90 साल की हैं. उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. संगम, मधुमती, देवदास, आम्रपाली औऱ नया दौर उनकी क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती हैं. वैजयंतीमाला को उनकी डांस स्किल, शानदार एक्टिंग और एक्सप्रेशन क्वीन के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने 80 के दशक में दिलीप कुमार, देवानंद, सुनील दत्त जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास