आईटीओ स्थित आयकर भवन के एक हिस्से में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसमें विभाग के कार्यालय अधीक्षक की मौत हो गई, जबकि छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस ने लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल के एक हिस्से में आग लग गई। जल्द ही पूरा फ्लोर धुएं से भर गया और हर तरफ चीख पुकार मच गई। दोपहर करीब 2.34 बजे दमकल को आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद 21 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान दमकल ने खिड़की के पास खड़े छह लोगों को सीढ़ियों से सुरक्षित निकाला। इनमें एक विकलांग कर्मचारी भी शामिल था। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया तो बचाव कार्य शुरू किया गया।
कमरे में बेहोशी की हालत में मिले अधिकारी बचाव दल ने कमरे में बेहोश सत्येंद्र कुमार को निकाला, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र के शरीर पर जलने का निशान नहीं है, इसलिए दम घुटने से मौत होने की आशंका है।