आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा रही स्लीपर बस से जा टकराई। टक्कर से बस 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी और कार के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना कार चालक को झपकी आने की वजह से हुई।
कन्नौज निवासी 35 वर्षीय मोनू सिंह, मां चंदादेवी एवं 21 वर्षीय सचिन समेत छह लोगों के साथ कार से आगरा से गांव जा रहे थे। शनिवार रात एक बजे खरगपुर सरैया गांव के पास कार चालक को झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी लेन में पहुंचकर रायबरेली से दिल्ली जा रही बस से टकरा गई। हादसे में बस सवार लखीमपुर खीरी निवासी ओमप्रकाश, अमेठी जायस के शानू शाह व एक अज्ञात तथा कार सवार सोनू, चंदादेवी व सचिन की मौत हो गई।