दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इसके बाद मौसम सामान्य होगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की कमी के चलते इस बार दिसंबर के महीने में सामान्य से सौ फीसदी कम बारिश दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दर्ज की गई थी। वहीं, बुधवार को छोड़ दें तो जनवरी का महीना भी सूखा रह गया। बुधवार को सफदरजंग मौसम केंद्र में 8.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक एक के बाद एक आने वाले दो पश्चिमी विक्षोभों का असर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिलेगा। गुरुवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं, जबकि सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, शुक्रवार की सुबह भी घने कोहरे के आसार हैं। शनिवार को फिर दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना है। शनिवार के बाद कोहरे की स्थिति में भी कमी आएगी और तापमान में हल्का इजाफा होगा।