Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके

ByKumar Aditya

जनवरी 23, 2024
Earth Quake Bihar

दिल्ली एनसीआर में सोमवार देर रात 1139 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनझियांग प्रांत में 80 किलोमीटर की गहराई में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई।

भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। झटके इतने जबरदस्त थे कि दिल्ली-एनसीआर में लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को यह भी आशंका थी कि झटके दोबारा आ सकते हैं। इस वजह से लोग काफी देर तक घरों के अंदर नहीं गए। एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी झटके महससू किए गए।