Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार

ByLuv Kush

मार्च 22, 2024
IMG 1037

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी की टीम शाम को सीएम केजरीवाल के घर पहुंची थी. ईडी की टीम ने यहां उनके आवास पर तलाशी भी की थी.  ईडी की टीम ने ऐसे समय पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की है जब दिल्ली हाई कोर्ट ने आज केजरीवाल को गिरफ्तारी पर राहत देने से इनकार कर दिया था।

IMG 1038

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्यमंत्री आवास से आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था. ईडी सूत्रों के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल जांच और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे।

IMG 1039

इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी गुरुवार सुबह दिल्ली शराब नीतिी मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.  याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने अनुरोध संबंधी आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को सुनवाई के लिए लिस्टेड कर लिया था. सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा था कि हम इस लेवल पर संरक्षण देने के लिए इच्छुक नहीं हैं।