चौथे समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है। आप का कहना है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी लगातार नोटिस जारी कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए चौथा समन जारी किया है. ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को तीन समन भेजा है, लेकिन केजरीवाल किसी भी नोटिस पर ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. ईडी से समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री गोपाल ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने आगामी 18 जनवरी से गोवा में चुनावी रैली को संबोधित करने की घोषणा शुक्रवार को की गई थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को चुनाव से दूर करने का प्रयास है।