Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चार की जान गई

ByKumar Aditya

अगस्त 5, 2024
GridArt 20230611 124618496

जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। ट्रक से टकराने के बाद कार सवार भाई-बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर त्रिलोकपुरा गांव के पास हुए इस भीषण हादसे में कार में सवार 22 वर्षीय राजन, उसकी 24 वर्षीय बहन मोनिका, 42 वर्षीय रेखा और 65 वर्षीय धापू देवी की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले थे।