दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू : किसी भी वक्त बड़ा फैसला ले सकते हैं नीतीश

3338611a 889b 4762 b54d e1210bfbc1c33338611a 889b 4762 b54d e1210bfbc1c3

दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि पुरानी परंपरा को निभाते हुए नीतीश कुमार बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं।

दिल्ली में आज से शुरू हुए दो दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए तमाम जेडीयू नेता कंस्टीट्यूशन क्लब पहुंच चुके हैं और बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा और दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार पर चर्चा के साथ-साथ कई राजनीतिक प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी।

इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू की क्या रणनीति होगी, इसपर भी गंभीर चर्चा की जाएगी। कहा यह भी जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को छोड़ सकते हैं और अपनी जगह अपने किसी खास और विश्वासी को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लग सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार अपने करीबी राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा या नालंदा के रहने वाले मनीष वर्मा को जेडीयू की कमान सौंप सकते हैं। मनीष कुमार सीएम नीतीश के परामर्शी है और उनके काफी करीबी भी मानें जाते हैं।

whatsapp