दिल्ली ISBT के तरह भागलपुर में बनेगा बस टर्मिनल

images 2024 01 03T173359.482

भागलपुर नगर निगम अब शहर में अत्याधुनिक इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) बनाने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। अभी बायपास और फोर लेन के इर्द गिर्द जमीन देखी गई है। और भी कुछ जगहों पर जमीन देखने के बाद प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया जाएगा। यह इस स्तर का बस स्टैंड होगा कि यहां लोगों को हर तरह की सुविधा मिलेगी। आधुनिक बस टर्मिनल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग कम्पलेक्स, टॉयलेट ब्लॉक, ठहरने की सुविधा आदि भी लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

इस तरह का बस स्टैंड राज्य के अंदर पटना में बना है। अगर प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली तो भागलपुर के लिए यह बड़ी सफलता होगी। क्योंकि शहर में कोई स्तरीय बस स्टैंड नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें होती है। अलग-अलग हिस्से में जाकर लोग बस पकड़ते हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर के फैलाव को देखते हुए बाहरी हिस्से में बस स्टैंड की प्लानिंग की जा रही है। ताकि शहर में ट्रैफिक की भी समस्या न हो। हालांकि इसी हिस्से में टाउनशिप बनाने की भी तैयारी है।

बेहतर कनेक्टिविटी होगी

बाईपास क्षेत्र में बस टर्मिनल बनने से हर तरफ की कनेक्टिविटी मिलेगी। जाम से भी नहीं जूझना होगा। समानांतर सेतु बन रहा है और यहां से एनएच 31 तक जा सकते हैं, बगल से फोर लेन गुजरा है जिससे झारखंड और पटना तक जाया जा सकता है।

शहर में एक आधुनिक सुविधाओं वाला बस टर्मिनल जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए ही प्लानिंग की जा रही है। बायपास क्षेत्र में सरकारी जमीन नहीं मिली तो निजी जमीन अधिग्रहण की जाएगी। आईएसबीटी स्तर का बस स्टैंड बनेगा।

-डॉ. योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts