दीपोत्सव के उपलक्ष पर एसकेपी विद्या विहार विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भागलपुर दीपोत्सव के उपलक्ष पर भागलपुर के एसकेपी विद्या विहार विद्यालय में बच्चों ने एक साल बढ़कर एक रंगोली बनाई कई वर्गों में बच्चे बैठकर रंग बिरंगी रंगोलिया को अभी गुलाल से सजाया वही प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले ग्रुप को पारितोषिक देकर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान एसकेपी विद्या विहार विद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य सभी शिक्षक व सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है बच्चों में एकता व सोहर बनाए रखने की सीख देना।