नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. इस दौरान टीम के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए, तो दो बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक का आंकड़ा पार किया. वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से शतक आया है.
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
यहीं नहीं, भारत के टॉप क्रम ने क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया और इस आंकेड़े की मदद से भारत वर्ल्ड कप में पहला देश बना है जिसके टॉप-5 बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 50 का आंकड़ा पार किया.
जीत के लिए बनाने होंगे 411 रन
पारी की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 410 रन है. ऐसे में जीत के लिए नीदरलैंड को 411 रन बनाने होंगे.