दुबई में एक और भारतीय की खुली किस्मत, इलेक्ट्रिशियन ने जैकपॉट में जीता करोड़ों का ईनाम

Lottery

दुबई : सोचिए आप किसी दूसरे मुल्क में काम करने गए हों और अचानक आपके ऊपर पैसों की बरसात होने लगे तो क्या होगा। आप सोच रहे होगे यह सब फिल्मी बाते हैं और रियल लाइफ में ऐसा कहां होता है। अरे रुकिए जनाब, हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो जानकार आपको यकीन हो जाएगा कि रियल लाइफ में भी ऐसा होता है। ऐसा हुआ है भारत के रहने वाले नागेंद्रम बोरुगद्दा के साथ जो दुबई में काम करते हैं।

करोड़ों का जैकपॉट

भारत के 46 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन ने सालों तक पैसों की बचत करने और समझदारी से निवेश करने के बाद दुबई में तकरीबन 2.25 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। ‘खलीज टाइम्स’ में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नागेंद्रम बोरुगद्दा 2019 से नेशनल बॉन्ड में 100 दिरहम का निवेश कर रहे हैं। 2017 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे बोरुगद्दा की 18 वर्षीय एक बेटी और 16 वर्षीय एक बेटा है।

सपने जैसी है जीत 

अखबार ने बोरुगद्दा के हवाले से कहा, ‘‘मैं अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आया था। यह जीत किसी सपने की तरह लगती है।’’ नागेंद्रम बोरुगद्दा का परिवार भी बेहद खुश है। (भाषा)

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.