दुबई से चल रहे सट्टे का खुलासा, बिहार के 3 धराये

What to Look For in Betting Games 1000x563 1What to Look For in Betting Games 1000x563 1

देहरादून पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टे का धंधा चला रहे नौ आरोपियों को बुधवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इन्होंने मैच पर नजर रखने के लिए फाइबर इंटरनेट के दो कनेक्शन लगवाए हुए थे।

दुबई में बैठा सरगना इस पूरे गैंग को चला रहा था। पकड़े गए गैंग में बिहार से सोनू कुमार, विकास कुमार और शत्रुघ्न शामिल है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp