मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से पटना लौटने के क्रम में पटना हवाई अड्डा पर हजारों की संख्या में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे।