Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

देख लेंगे .. आपकी औकात है … आपकी ताकत है … कांग्रेस MP के सामने पैसे की लेन-देन को लेकर भिड़ंत : हाथ जोड़ते नजर आए नवनिर्वाचित MP

ByLuv Kush

जून 13, 2024
IMG 2039

बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। इस रिजल्ट के अनुसार पूरे शाहाबाद इलाके में एनडीए को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रहा है। जहां चुनाव जीतने के बाद जब कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद अपने कार्यकर्ता के पास पहुंचे तो एक बात को लेकर जमकर उनकी आखों के सामने ही भिड़ंत हो गई। बात देख लेंगे से आपकी औकात और आपकी ताकत तक पहुंच गई।

दरअसल, सासाराम से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें किसी मुहल्ले में सांसद के सामने ही जमकर विवाद हुआ है। यहां सांसद को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से चाय पर स्वागत किया गया था। उसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. जावेद अख्तर के बंगले पर चाय की चुस्की के साथ चुनावी पैसों के हिसाब-किताब को लेकर बातचीत शुरू हुई और फिर बातों ही बातों में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जो पैसे आए थे, वह उनके पास नहीं पहुंचे। अब इस बात को लेकर वह सांसद के सामने अपनी नाराजगी बयां कर रहे थे। जिसके बाद सासाराम के नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार हाथ जोड़ते रहे। लेकिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *