Bhagalpur

देर शाम सड़क सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार की देर शाम भागलपुर पहुंचे। देर शाम वो खलीफाबाग चौक स्थित संघ के नीरज शुक्ला के आवास पहुंचे। जहां उनका स्वागत नीरज शुक्ला, उनके परिजन के अलावे संघ के लोगों ने किया।

इससे पूर्व दो घंटे पहले से ही वहां पुलिस की कड़ी व्यवस्था थी। आवास के दोनों बगल मेटल डिटेक्टर लगा दिया गया था। जो भी लोग अंदर जा रहे थे उन्हें मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ा। बताया गया कि आरएसएस प्रमुख 22 दिसंबर को महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के मुंबई से आये। वो गुरुवार को मुंबई से पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

इसके बाद सड़क मार्ग से बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया होते हुए शाम भागलपुर पहुंचे थे। यहां उनके रहने की व्यवस्था खरमनचक स्थित लखी बाबू गार्डन में की गयी है। 22 दिसंबर की सुबह 930 बजे कुप्पा घाट आश्रम जायेंगे। फिर दोपहर 330 बजे के बाद निकलेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही वापस पटना जायेंगे। उधर उनके आगमन को लेकर खरमनचक से लेकर खलीफाबाग चौक पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था थी। कुछ सुरक्षा के अधिकारी पहले से ही आवास के तैनात थे।

आईबी के अधिकारी भी पहुंच कर मकानों व चारों ओर की सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी बार-बार निगरानी कर रहे थे। जब संघ प्रमुख का काफिला खरमनचक आने वाला था उस समय उस मार्ग में आवागमन को रोक दिया गया था।

Recent Posts