देवघर : सीता होटल के पास तीन मंजिला इमारत गिरा
झारखण्ड से इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है, जहां बाबानगरी देवघर में सुबह-सवेरे बड़ा हादसा हो गया। देवघर के सीता होटल के पास तीन मंजिला इमारत गिरने से कई लोग दब गये हैं। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच गयी है और राहत और बचाव कार्य जारी है।
देवघर में हुआ बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि अबतक मलबे से कुछ लोगों को निकाल लिया गया है। जेसीबी और मजदूरों को बुलाकर गिरी हुई इमारत का मलबा हटवाया जा रहा है। पहला रेस्क्यू सुबह 8:30 बजे हुआ। एनडीआरएफ टीम ने अनुपमा देवी को बाहर निकाला है। दूसरा रेस्क्यू सुबह 9:35 बजे हुआ।
इस हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंच गए. देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सूचना मिलते ही हमने एनडीआरएफ की टीम को काम पर लगाया। दो लोगों को रिकवर किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.