NationalWeather

देश के कई इलाकों में पारा 40 के पार, लू के थपेड़े बढ़ाएंगे लोगों की मुश्किल

देशभर में इस समय काम की गर्मी पड़ रही है, सुबह सूरज निकले के साथ ही लोगों को गर्मी का अनुभव होने लगता है और दोपहर होते-होते पसीना छूटने लगता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत  देशभर में अब गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर भारत के राज्यों में तो गर्मी ने मार्च में ही लोगों की तौबा करा दी है. खासकर होली के बाद तो लोग गर्मी की वजह से पसीना-पसीना होने के मजबूर हैं. हालांकि कुछ दिन पहले तक सुबह और शाम के तापमान में थोड़ी नरमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन होली के बाद मौसम में आए अचानक बदलाव से हर कोई हैरान है. गर्म कपड़ों को काफी पहले अलविदा कह चुके लोग अब पंखे फुल स्विंग पर चलाने को मजबूर हैं. वहीं कुछ लोगों ने कूलर और एसी की सफाई भी शुरू कर दी है. इस बीच मौसम विभाग ने टेंशन बढ़ाने वाले संकेत दिए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग अगले दो सप्ताह में देश के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी दी है।

देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार

मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इस बार तेजी के साथ आई गर्मी के पीछे कम बारिश को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल मौसमी बारिश दीर्घकालिक औसत से 7 प्रतिशत कम रही. जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत तक देखा गया. मौसम विभाग ने बताया कि एक अप्रैल तक केरल, माहे, रायलसीमास तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मौसम गर्म और आद्र रहेगा. जबकि पहाड़ी राज्यों ( हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर) में 30 मार्च के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

देश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अगले दो दिन तक आसमान में बाद छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार भी बन रहे हैं. बारिश की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सिय,स तक कमी देखी जा सकती है. मौसस संबंधी भविष्यवाणी से जुड़ी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास