आने वाले कुछ दिन तक देश के कई इलाकों में लू के थपेड़े बढ़ाएंगे मुश्किल, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
जैसे-जैसे मई का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सूरज अपने तेवर भी दिखा रहा है. देश के कई राज्यों में इन दिनों हीट वेव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. क्या बच्चे क्या बुजुर्ग हर कोई लू की चपेट में है. खास तौर पर उत्तर भारत में इन दिनों जबरदस्त तापमान ने हर किसी को मुश्किल में डाल दिया है. लोग घरों से बाहर निकलने में भी दो बार सोच रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अहम चेतावनी जारी की गई है. दरअसल आईएमडी की मानें तो अब सूरज की तपिश और बढ़ने वाली है. यानी लू के थपडे़ अभी और लोगों के लिए परेशानी बने रहेंगे. राजस्थान से हरियाणा तक और उत्त प्रदेश से पंजाब तक हर जगह तापमान हाई रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश से राहत मिलने के भी आसार हैं. आइए जानतें हैं देशभर में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
इन राज्यों में हीट वेव अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, देश के उत्तरी इलाकों में अच्छी गर्मी पड़ने के आसार बने हुए हैं. राजस्थान की बात करें तो यहां बुधवार तक पारा हाई रहने के आसार हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक लू की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं पहाड़ी राज्यों में भी इन दिनों सूरज का सितम देखने को मिल रहा है. खास तौर पर हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी लू का असर देखने को मिल रहा है. आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भी अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बेहद गर्म ही रहने वाला है. जबकि उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर 22 मई बुधवार तक मौसम गर्म रह सकता है हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश मुश्किल बढ़ा सकती है।