पीएम मोदी के जरिए संसद में शोले फिल्म का डायलॉग बोलकर कांग्रेस पर निशाना साधने को लेकर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा है. आरजेडी नेता ने कहा कि देश फिल्मी डायलॉग से नहीं चल सकता. प्रधानमंत्री मोदी को लोगों को बताना होगा कि उन्होंने क्या काम किया है. युवा और किसान क्यों परेशान हैं. प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर मुद्दे पर चुप रहते हैं. उन्हें इन चीजों के बारे में बात करनी होगी. मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि ‘शोले’ के डायलॉग का जिक्र करने से कुछ नहीं होगा.
संसद में क्या बोले थे पीएम मोदी
दरअसल पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद मेंं अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस 13 प्रदेशों में जीरो पर सिमट गई है, लेकिन पार्टी के नेता इसे गंभीरता नहीं ले रहे हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर मुझे शोले फिल्म की मौसी का डायलॉग याद आ रहा है. उन्होंने फिल्म के डायलॉग को कुछ इस तरह बयान किया.
पीएम ने कहा- अरे मौसी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार ही न हारे हैं, लेकिन सीट भी तो बढ़ा है. अरे मौसी 13 राज्य में ही न जीरो हैं, लेकिन मेरे यहां हीरो तो है. अरे मौसी 99 सीटें ही न आई है, लेकिन मोरल विक्ट्री तो हुई है न? पीएम के इसी हास्य बयान पर विपक्ष उन पर हमलावर है.
हाथरस भगदड़ पर मृत्युंजय ने जताया दुख
वहीं हाथरस भगदड़ पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हाथरस के अधिकारियों ने 50-60 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कार्यक्रम के आयोजकों और घटना के पीछे के कारणों की जांच होनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मैं इस घटना में पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.