देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले SIMI पर बढ़ाया गया पांच साल का प्रतिबंध, गृह मंत्रालय का आदेश

IMG 8772

SIMI पर पांच साल के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है।इस बैन को बढ़ाने के आदेश की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज यानि सोमवार 29 जनवरी को एक एक्स पोस्ट के जरिए दी गई है।

‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)’ पर पांच साल के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. इस बैन को बढ़ाने के आदेश की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज यानि सोमवार 29 जनवरी को एक एक्स पोस्ट के जरिए दी गई है. इस पोस्ट ने गृह मंत्रालय ने बताया कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके अधीन ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (SIMI) को यूएपीए के तहत इस पर लगे बैन को अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार द्वारा SIMI को भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने, इसकी संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने और देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाला करार दिया है।