देश में कोविड के 475 नए मामले आए, 6 संक्रमितों की मौत
भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,919 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान छह संक्रमितों की मौत हुई है जिसमें कर्नाटक के तीन, छत्तीसगढ़ के दो और असम का एक रोगी शामिल है।
पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक आ गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है।
उधर महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 से 19 लोग संक्रमित पाए गए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.