देश में खरीफ फसलों की बुआई पिछले वर्ष छह सौ 80 लाख हेक्टेयर के मुकाबले अब तक सात सौ चार लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में की गई है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि चावल की बुआई एक सौ 66 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में की गई है, जो पिछले साल से करीब 11 लाख हेक्टेयर ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा है कि 85 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में दलहन की खेती की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 लाख हेक्टेयर अधिक है।