भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 1.12 डॉलर की बढ़त के साथ 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर क्लॉज हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 78.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में इजाफे के कारण देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में काफी बदलाव देखने को मिला. यूपी, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी बदले नजर आए.
आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. क्योंकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में रोजाना घटत-बढ़त देखने को मिलती है, लिहाजा देश में भी तेल के भाव लगातार बदलते रहते हैं. मौजूदा समय की बात करें तो कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है. आलम यह है कि पिछले एक हफ्ते में ही कच्चे तेल का भाव 6 प्रतिशत तक बढ़ा है. गौर करने वाली बात तो यह है कि 2 जनवरी 2024 के बाद क्रूड ऑयल की कीमत में 10 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव की रेट लिस्ट जारी की है. नई रेट लिस्ट के अनुसार-
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
- -नई दिल्ली में पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर
- -कोलकाता में पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर
- -चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर
- -गुरुग्राम में पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर
- -मुंबई में पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर
- -चेन्नई में पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर
- -बेंगलुरु में पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर
- -लखनऊ में पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर
- -नोएडा में पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर