नई दिल्ली। एनटीए ने नीट यूजी के रीटेस्ट का परिणाम रविवार देर रात घोषित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनटीए ने 23 जून को 1563 छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, जिन्हें पहली परीक्षा में ग्रेस नंबर मिले थे। रीटेस्ट में किसी छात्र को पूरे अंक नहीं मिले हैं। 48 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
नतीजे की घोषणा के बाद एमसीसी 6 जुलाई से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।एनटीए के अनुसार छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और मेघालय के सात केंद्रों पर हुई परीक्षा में सिर्फ 813 छात्र शामिल हुए।
किसी भी छात्र को पूरे अंक नहीं मिलने के बाद टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है। जिन छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी उन्हें ग्रेस मार्क्स हटाकर नया अंकपत्र जारी होगा।