रेल टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट गुरुवार को दो घंटे तक ठप रही। लोग टिकट बुक करने के लिए परेशान होते रहे। लोगों के बैंक खातों से रुपये कट गए, लेकिन टिकट बुक नहीं हो सके। उधर, आईआरसीटीसी के एक बयान के अनुसार, तकनीकी खराबी से वेबसाइट पर यह समस्या हुई। हालांकि, दोपहर दो बजे बाद सेवा बहाल हो गई।
E- ticket booking is temporarily affected due to technical reasons. Technical team is working on it and booking will made available soon.
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 23, 2023
वेबसाइट के साथ-साथ ऐप में भी आ रही दिक्कत
कुछ यूजर्स ने बताया कि यह दिक्कत वेबसाइट के साथ-साथ ऐप में भी आ रही है. ऐप के जरिए भी ई-टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. बुकिंग करने पर डाउनटाइम के मैसेज मिल रहा है. कई यूजर्स के पेमेंट भी फंसे हुए हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.