Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दो घंटे तक ठप रही आईआरसीटीसी की वेबसाइट

ByKumar Aditya

नवम्बर 24, 2023
2478347 irctc

रेल टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट गुरुवार को दो घंटे तक ठप रही। लोग टिकट बुक करने के लिए परेशान होते रहे। लोगों के बैंक खातों से रुपये कट गए, लेकिन टिकट बुक नहीं हो सके। उधर, आईआरसीटीसी के एक बयान के अनुसार, तकनीकी खराबी से वेबसाइट पर यह समस्या हुई। हालांकि, दोपहर दो बजे बाद सेवा बहाल हो गई।

वेबसाइट के साथ-साथ ऐप में भी आ रही दिक्कत

कुछ यूजर्स ने बताया कि यह दिक्कत वेबसाइट के साथ-साथ ऐप में भी आ रही है. ऐप के जरिए भी ई-टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. बुकिंग करने पर डाउनटाइम के मैसेज मिल रहा है. कई यूजर्स के पेमेंट भी फंसे हुए हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *