Categories: TOP NEWS

दो घंटे तक ठप रही आईआरसीटीसी की वेबसाइट

रेल टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट गुरुवार को दो घंटे तक ठप रही। लोग टिकट बुक करने के लिए परेशान होते रहे। लोगों के बैंक खातों से रुपये कट गए, लेकिन टिकट बुक नहीं हो सके। उधर, आईआरसीटीसी के एक बयान के अनुसार, तकनीकी खराबी से वेबसाइट पर यह समस्या हुई। हालांकि, दोपहर दो बजे बाद सेवा बहाल हो गई।

वेबसाइट के साथ-साथ ऐप में भी आ रही दिक्कत

कुछ यूजर्स ने बताया कि यह दिक्कत वेबसाइट के साथ-साथ ऐप में भी आ रही है. ऐप के जरिए भी ई-टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. बुकिंग करने पर डाउनटाइम के मैसेज मिल रहा है. कई यूजर्स के पेमेंट भी फंसे हुए हैं.