Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

धड़कन बंद होनेे के 25 मिनट बाद जी उठा युवक

ByKumar Aditya

अगस्त 6, 2024
Viral News jpg

बोस्टन। मौत के मुंह से बाहर आने के कई मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसा ही कुछ अमेरिका में हुआ। 20 वर्षीय छात्र को डॉक्टरों ने मृत बता दिया था लेकिन 25 मिनट बाद अचानक वह जिंदा हो गया।

समरकैंप के दौरान चार्ली विसेंट को लू लग गई। उसे बोस्टन के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उसे निमोनिया है और सांस की परेशानी है। इसके लिए सर्जरी की गई लेकिन इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

तेज धूप से हुआ था सनबर्न

लड़के का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने कहा कि चार्ली को तेज धूप में लगातार रहने के कारण पैरों में गंभीर रूप से जलन होने लगी। जलन इतनी बढ़ गई कि उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसे गंभीर सनबर्न के साथ निमोनिया भी हो गया है। डॉक्टरों ने आपातकालीन सर्जरी की। इसी दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनकी दिल की धड़कन तक बंद हो गई थी उन्हें एक छोटा स्ट्रोक भी आया था।

कार्डियोमेगाली की बन गई स्थिति

चार्ली के परिवार ने बताया कि उनके बेटे के दिल की धड़कन जब थम गई तो डॉक्टर्स ने भी उसे मरा हुआ मान लिया था लेकिन धड़कन 25 मिनट बाद फिर से शुरू हो गई थी। चार्ली की 24 साल की बहन एमिली विंसेंट ने उनके ऑपरेशन टेबल पर ठीक होने को ‘चमत्कार’ बताया। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने पाया कि उनका दिल बड़ा हो गया था, जिसे कार्डियोमेगाली भी कहा जाता है। जिसका मतलब है कि दिल को सामान्य से ज्यादा काम करना पड़ता है। विंसेट अब रिकवरी कर रहा है।