JharkhandElection

धनबाद और गिरिडीह में वोटिंग के लिए मतदानकर्मी रवाना

Google news

धनबाद और गिरिडीह लोकसभा में कल मतदान है, इसे लेकर मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है । बोकारो डीसी विजया याधव ने मतदान कर्मियों को रवाना किया। डीसी ने बताया कि पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है । उन्होंने कहा कि सभी मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है। वही बोकारो पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने कहा कि कल होने वाले मतदान के पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही कहा की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है और का सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान करें। ऐसे में बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र धनबाद के बोकारो और चंदनकियारी गिरिडीह लोकसभा के बेरमो और गोमिया के मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री और EVM के साथ भेजा जा रहा है। चार विधानसभा के 1581 मतदान केंद्रों में 6956 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। बता दें कि बोकारो में 588 और चंदनकियारी में 297, बेरमो में 355 और गोमिया के 341 केंद्रों पर मतदान होना है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण