धनबाद और गिरिडीह में वोटिंग के लिए मतदानकर्मी रवाना

IMG 0892

धनबाद और गिरिडीह लोकसभा में कल मतदान है, इसे लेकर मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है । बोकारो डीसी विजया याधव ने मतदान कर्मियों को रवाना किया। डीसी ने बताया कि पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है । उन्होंने कहा कि सभी मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है। वही बोकारो पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने कहा कि कल होने वाले मतदान के पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही कहा की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है और का सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान करें। ऐसे में बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र धनबाद के बोकारो और चंदनकियारी गिरिडीह लोकसभा के बेरमो और गोमिया के मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री और EVM के साथ भेजा जा रहा है। चार विधानसभा के 1581 मतदान केंद्रों में 6956 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। बता दें कि बोकारो में 588 और चंदनकियारी में 297, बेरमो में 355 और गोमिया के 341 केंद्रों पर मतदान होना है।

Recent Posts