न्यूयॉर्क, एजेंसी। पृथ्वी के करीब से एस्टेरॉयड का गुजरना सामान्य बात होती है क्योंकि दोनों के बीच सुरक्षित दूरी रहती है। लेकिन इस सप्ताह पांच एस्टेरॉयड धरती के काफी करीब से गुजरने वाले हैं। इससे धरती को नुकसान भी हो सकता है।
इस सप्ताह की शुरुआत में ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसके लिए सतर्क किया था। नासा के अनुसार, धरती की ओर आ रहे कई एस्टेरॉयड में से प्रत्येक का आकार विमान के आकार जितना होगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने चेताया है कि यदि इनमें से किसी से पृथ्वी की टक्कर हो गई तो तबाही हो सकती है। सौरमंडल के समय शेष रह गए टुकड़ों को एस्टेरॉयड बताया जाता है।