महिला का धर्म परिवर्तन के बाद निकाह कराने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया।छह माह से लापता महिला के अपहरण की रिपोर्ट पति ने छह दिसंबर को दर्ज कराई थी।
बिवांर के मुस्करा के मसगांव निवासी मनीष गुप्ता की राठ के बहगांव निवासी आकांक्षा से शादी हुई थी। दंपति के दो साल का बेटा है। पति के मुताबिक छह महीने पहले आकांक्षा अनीस के साथ गायब हो गई।
भुजपुर निवासी बीएससी का छात्र है। नवंबर के आखिर में उसे वीडियो मिला जिसमें उसकी पत्नी से मुस्लिम युवक निकाह करता दिख रहा है। वीडियो लेकर वह थाने पहुंचा।
पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।