बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने 88 दीपक जलाए और 88 नारियल फोड़े। एम स्ट्रैंड रोड स्थित सम्राट के आवास पर गुरुवार को आयोजित समारोह में भाजपा नेताओं ने शकुनी को जन्मदिन की बधाई दी।
समारोह में बिहार भाजपा के अनेक सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। शुभकामना देने वाले प्रमुख नेताओं में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अजय निषाद, रमा देवी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, नितिन नवीन, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व तारकिशोर प्रसाद आदि शामिल रहे। वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दी।