नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग लगी है। अगलगी की इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी है। बताया जा रहा है कि स्लीपर कोच में आग लगी है। उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं।आपको बता दें कि ये घटना इटावा के पास हुई है। ये घटना इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गयी हैं। छठ को लेकर ट्रेन में काफी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी के बीच थी। बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए बिहार जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन की एक बोगी में धुआं उठने लगा, तभी लोगों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान इटावा स्टेशन से करीब 10 किमी दूर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया।
ट्रेन के धीमे होते ही यात्री बोगियों से कूद पड़े। कुछ ही मिनटों में यात्री अपने सामान के साथ ट्रेन को खाली कर दिया।