नए रिकॉर्ड पर शेयर बाजार, आज फिर ऑलटाइम हाई के पास सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ आसमान!

IMG 2260

शेयर बाजार में आज भी तेजी बनी हुई. निफ्टी ने भी आज ऑलटाइम हाई के लेवल को छू लिया जबकि सेंसेक्स भी अपने पहले वाले ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया।

मुख्य तथ्य

  • शेयर बाजार में आज भी तेजी
  • सेंसेक्स फिर ऑलटाइम हाई के पास
  • निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय शेयर बाजार में इनदिनों उछाल देखने को मिल रहा है. इसी के साथ बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड भी बना रहा है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार खुलने के बाद निफ्टी ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स भी अपने पहले रिकॉर्ड हाई लेवल के करीब पहुंच गया लेकिन नया ऑलटाइम हाई बनाने से थोड़ा सा चूक गया. एनएसई निफ्टी ने आज 23,667.10 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया. वहीं एनएसई का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो में 1435 शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 239 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ऐसी रही बाजार की शुरुआत

शुक्रवार सुबह बाजार उछाल के साथ ओपन हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 250.55 अंक यानी 0.32 फीसदी उछाल के साथ 77,729.48 अंक के स्तर पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 94.20 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 23,661 अंक पर खुला.

सेंसेक्स के आधे शेयरों में तेजी

वहीं सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 15 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल सबसे ऊपर है. जिसमें 2.36 फीसदी का उछाल बना हुआ है. जबकि इंफोसिस 2.10 प्रतिशत और टीसीएस 1.77 फीसदी का इजाफा चल रहा है. वहीं एचसीएल टेक के शेयर 1.53 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

टेक महिंद्रा में 1.20 फीसदी और विप्रो 1.19 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं गिरावट वाले शेयर में एचयूएल में 1.18 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई है. वहीं टाटा स्टील में 1.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. बजाज फाइनेंस में 1.03 फीसदी तो नेस्ले में 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

क्या है निफ्टी के शेयरों का हाल?

वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में आज तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. जबकि 20 शेयरों में आज गिरावट बनी हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, एलटीआई माइंडट्री, इंफोसिस, टीसीएस और हिंडाल्को का नाम शामिल है. इन सभी शेयर में 2.39 से 1.54 फीसदी के बीच उछाल देखने को मिल रहा है.

Recent Posts