NationalNew year 2024Trending

नए साल पर आपके शहर में बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानिए यहां

जनवरी से नया साल शुरू हो रहा है, जो कि अपने साथ बहुत सारे सौगातें लेकर आ रहा है। इस महीने में लोगों को कड़कड़ाती सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा।

लेकिन इसी के साथ ही इस महीने बैंक भी आधे महीने से ज्यादा बंद रहने वाला है यानी कि इस जनवरी में एक-दो दिन नहीं बल्कि 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी 2024 के बैंक हॉलीडे की लिस्ट हुई जारी

आपको किसी भी तरह का कन्फ्यूजन ना हो और आप परेशान ना हों इसलिए हम यहां पर लाए हैं आपके लिए जनवरी 2024 के बैंक हॉलीडे की लिस्ट, जिन्हें देखकर आप अपने पूरे महीने की प्लानिंग कर सकते हैं।

बैंक हॉलीडे लिस्ट

  • 1 जनवरी- नववर्ष ( पूरे देश में अवकाश)
  • 2 जनवरी- न्यू ईयर सेलिब्रेशन
  • 11 जनवरी- मिशनरी डे ( मिजोरम)
  • 12 जनवरी- स्वामी विवेकानन्द जयंती ( प.बंगाल)
  • 13 जनवरी- शनिवार ( दूसरा)
  • 14 जनवरी- लोहड़ी ( पंजाब-हरियाणा)
  • 15 जनवरी- उत्तरायण पुण्यकला/मकर संक्रांति/माघ संक्रांति/पोंगल/माघ बीहू (उत्तर भारत , कर्नाटक, असम, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश)
  • 16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस
  • 16 जनवरी 2024 मंगलवार- टुसू पूजा (पश्चिम बंगाल और असम)
  • 17 जनवरी- उजावर तिरुनल/
  • 17 जनवरी-श्री गुरु गोबिंद सिंह जन्मदिवस
  • 21 जनवरी- रविवार
  • 22 जनवरी- Imoinu Irapta
  • 23 जनवरी- Gaan-Ngai
  • 25 जनवरी- थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस
  • 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
  • 27 जनवरी- चौथा शनिवार
  • 28 जनवरी- रविवार

आपको बता दें कि RBI हर महीने की छुट्टियों का कैलेंडर तैयार करता है। हालांकि बैंकों के हॉलीडे का असर मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग पर नहीं होता है और छुट्टियों के दौरान भी ATM से कैश और ऑनलाइन ट्राजेंक्शन होता रहेगा। केवल चेक और कैश से संबंधित चीजों पर बैंक हॉलीडे का प्रभाव पड़ता है।

स्वामी विवेकानन्द जयंती

पूरा भारत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाता है। इस दिन पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 में कोलकाता के एक कायस्थ परिवार में में हुआ था। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उनके पिता विश्वनाथ दत्त कोलकाता हाईकोर्ट के एक प्रसिद्ध वकील थे। स्वामी विवेकानंद के विचार इंसान को आगे बढ़ने में मदद करते हैं। इंसान अगर उनके बताए रास्तों पर चले तो उसे कभी भी कोई समस्या ना हो।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी