Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नए साल में जाम छलकाने वाले और लाल पानी के सौदागर पर मद्द निषेध विभाग कसेगी नकेल

ByKumar Aditya

दिसम्बर 22, 2023
Screenshot 20231222 002014 WhatsApp jpg

भागलपुर: नए साल में जिले में जाम छिलकाने वालों और लाल पानी के सौदागरों पर मदनिषेध विभाग के द्वारा नकैल कसने को लेकर विशेष तैयारी कर ली हैै. विशेष सात टीम का गठन लाल पानी पीने के शौकीन और इसके कारोबारीयों पर पेनी नजर रखेगी.

ऐसा करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.सभी टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्र में आज से ही सघन जांच अभियान और छापेमारी के लिए रावणा हो गई .जो प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात्रि तक यह अभियान चलाएगी.