नगर निगम की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर – मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल

Screenshot 20231025 083651 WhatsAppScreenshot 20231025 083651 WhatsApp

 

 

भागलपुर,बिहार के नगर निकाय अधिनियम में संशोधन हुआ। मेयर और डिफ्टी मेयर को आम जनता ने अपने वोट से जिताया। लेकिन बिहार में ही भागलपुर नगर निगम का दर्द जरा हट के है।

पढ़ी लिखी एमबीबीएस की डिग्रीधारी महिला मेयर चयनित हुईं। लेकिम अब वे लाचार सी और ठगी हुई महसूस कर रही हैं। नगर निगम के अधिकारी उनको तबज्जो नहीं देते। मीटिंग में भी नहीं बुलाते। कोरोना के बाद भागलपुर शहर डेंगू से ग्रसित रहा। अब वायरल न्यूमोनिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। मेयर वसुंधरा लाल कहती हैं कि नगर निगम की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है। शहर के प्रबुद्धजनों के बीच सोशल ऑडिट में जब सवाल जवाब हुआ तो मेयर मैडम भावुक हो रोने लगीं। आंसू पोछते हुए बोली कि मुझे आपलोगों ने चुना है। आपके प्रोटोकाल से बाहर नहीं हैं। आम जनता भी कह रही है कि इस तरह से जनप्रतिनिधि का अपमान गलत है। जब आम जनता ने अपनी दास्तां सुनाई तो मेयर मैडम लगी रोने…!!!

बाइट – डॉ बसुंधरा लाल, मेयर, भागलपुर।

बाइट – कन्हैया लाल, आम शहरी, भागलपुर।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp