एसई की पोस्टिंग, पांच करोड़ के नाले को मिलेगी मंजूरी
भागलपुर नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर विकास अंचल के लिए अधीक्षण अभियंता की पोस्टिंग कर दी है। सतीश कुमार यहां के नए अधीक्षण अभियंता होंगे। उनकी नव पदस्थापना नगर विकास अंचल पूर्णिया में की गई है, लेकिन भागलपुर नगर विकास अंचल का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। इनकी पोस्टिंग होने के बाद अब सबसे पहले दक्षिणी क्षेत्र और शहर के पश्चिमी हिस्से में आउटफॉल ड्रेन और सड़क की दो बड़ी योजनाओं की फाइल आगे बढ़ेगी। ये दोनों योजनाएं लगभग पांच करोड़ की हैं, जिसका लंबे समय से इंतजार था। वहीं नगर विकास विभाग के चारों उपभाग में चीफ इंजीनियर की भी पोस्टिंग हुई है।